फेसबुक पर फेक ID का पता कैसे लगाये
How to recognize fake ID in Facebook :
१-प्रोफाइल पिक्चर ( Profile Picture ) - आप फेसबुक की प्रोफाइल फोटो से पता लगा सकते हैं की ये ID फेक तो नहीं हैं। फेक ईद वाले ज्यादातर लोग एक या दो ही प्रोफाइल फोटो लगते हैं। उसमे भी ज्यादातर फोटो खूबसूरत लड़कियों की होती हैं। आप इमेज रिवर्स सर्च के माध्यम से कुछ हद तक पता कर सकते हैं की इस फोटो वाली ID फेक तो नहीं हैं | अगर ये इमेज कहीं और है तो ये ID फेक है
३-अबाउट (About) -फेक ID वाले अबाउट में अपने कॉलेज का नाम, स्कूल का नाम , रहने की जगह अपडेट नहीं करते हैं। अगर करते भी हैं तो बहुत ही तो टॉप के स्कूल के नाम डालते हैं जिससे लोग इम्प्रेस हों।
४- फ्रैंडलिस्ट(friends List)-ज्यादातर फेक ID वालों के प्रोफाइल में बहुत काम समय में बहुत ज्यादा फ्रेंड होते हैं। आप mutual फ्रेंड से भी पता लगा सकते हैं कहीं ये ID फेक तो नहीं है | fake ID में अश्लील नाम वाले फ्रेंड भी जुड़े होते हैं।
5- मोबाइल नंबर- अगर किसी फीमेल ID ने अपना मोबाइल नंबर डाला है तो वह फेक ID हो सकती है .क्युँकि कोई भी लड़की पब्लिक में अपना पर्सनल नंबर नहीं डालेगी।
बचाव के उपाय
१- प्राइवेट सेटिंग लगा कर रखें
2- कोई भी नए फ्रेंड ऐड करने से पहले चेक कर लें। उसमे म्यूच्यूअल फ्रेंड भी देख लें
3 -अपने पर्सनल जानकारी व फोटो में प्राइवेसी लगा कर रखें
4-फीमेल फ्रेंड से दोस्ती व Chat संभल कर करें , कई बार फेक ID होती हैं
5- बाकी आप अपना स्वविवेक भी उपयोग कर सकते हैं।
Comments
Post a Comment